महाराष्ट्र के मंत्री शेलार ने उद्धव को बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर ममता से सवाल पूछने की चुनौती दी |

महाराष्ट्र के मंत्री शेलार ने उद्धव को बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर ममता से सवाल पूछने की चुनौती दी

महाराष्ट्र के मंत्री शेलार ने उद्धव को बांग्लादेशियों की घुसपैठ पर ममता से सवाल पूछने की चुनौती दी

Edited By :  
Modified Date: January 20, 2025 / 07:26 PM IST
,
Published Date: January 20, 2025 7:26 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री आशीष शेलार ने अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के संदर्भ में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उबाठा) पर बांग्लादेशियों के अवैध प्रवास को लेकर राजनीतिक लाभ के लिए ‘पाखंड’ करने का सोमवार को आरोप लगाया।

पिछले सप्ताह अभिनेता सैफ के बांद्रा स्थित आवास पर चाकू से हमले के आरोप में कथित तौर पर एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किए जाने के बाद शेलार ने निशाना साधा है।

शिवसेना (उबाठा) ने सैफ पर हमले के संबंध में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा था और लोगों एवं मशहूर हस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उसकी क्षमता पर सवाल उठाया था।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की मुंबई इकाई के प्रमुख शेलार ने ठाकरे को चुनौती दी कि वह बांग्लादेशियों की घुसपैठ और सीमा पर बीएसएफ की तैनाती के विरोध को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से सवाल पूछकर दिखाएं।

शेलार ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘असम और त्रिपुरा जैसे राज्यों में बांग्लादेशी नागरिकों की घुसपैठ नहीं होती है, जहां भाजपा सत्ता में है। यह ममता दीदी के पश्चिम बंगाल में हो रहा है। उद्धव ठाकरे ने इस घुसपैठ के बारे में उनसे क्यों नहीं पूछा? वह अपने राज्य में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की तैनाती का विरोध करती हैं।’’

सूचना-प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठिए पहले ही बांद्रा (पश्चिम) तक पहुंच चुके हैं और जल्द ही बांद्रा (पूर्व) में पहुंच सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, राजनीतिक लाभ के लिए यह पाखंड बंद करें।’’

मुंबई में बांद्रा (पश्चिम) और बांद्रा (पूर्व) विधानसभा क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व क्रमशः शेलार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) विधायक वरुण सरदेसाई करते हैं।

शेलार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र की स्थिति देखिए, छद्म हिंदुत्ववादियों के प्रलाप ​​को देखिए। बांग्लादेशी घुसपैठिए बांद्रा तक पहुंच गए हैं, फिर भी ठाकरे गुट के नेता केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को दोषी ठहराने में व्यस्त हैं।’’

भाषा आशीष धीरज

धीरज

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers