मुंबई: भारी बारिश के बीच रेलवे की पटरियों पर चलते देखे गए महाराष्ट्र के मंत्री |

मुंबई: भारी बारिश के बीच रेलवे की पटरियों पर चलते देखे गए महाराष्ट्र के मंत्री

मुंबई: भारी बारिश के बीच रेलवे की पटरियों पर चलते देखे गए महाराष्ट्र के मंत्री

:   Modified Date:  July 8, 2024 / 04:11 PM IST, Published Date : July 8, 2024/4:11 pm IST

मुंबई, आठ जुलाई (भाषा) भारी बारिश और रेलगाड़ियों के देर से चलने के कारण सोमवार को मुंबई में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया तथा राज्य विधानमंडल सत्र में भाग लेने आए कुछ विधायकों और एक राज्य मंत्री को भी ऐसी स्थिति में आवागमन में होने वाली परेशानियों का सामना करना पड़ा।

महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री अनिल पाटिल और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अमोल मिटकरी हावड़ा-मुंबई ट्रेन से उतरकर कुछ दूर तक पटरियों पर चलते देखे गए जिसका एक वीडियो वायरल हुआ है।

मिटकरी ने कहा, ‘ट्रेन करीब दो घंटे तक फंसी रही। हम दादर और कुर्ला स्टेशन के बीच पटरियों पर उतर गए। मैं रेलवे पटरियों सहित लगभग दो से ढ़ाई किलोमीटर पैदल चला और नेहरू नगर पुलिस स्टेशन पहुंचा।’ उन्होंने कहा कि कुछ जनप्रतिनिधि भी उसी ट्रेन में फंसे हुए थे।

पाटिल ने बाद में मंत्रालय में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में भाग लिया।

इसके बाद उन्होंने और मिटकरी ने भारी बारिश की स्थिति का जायजा लेने के लिए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष का दौरा किया।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)