पुणे (महाराष्ट्र), 28 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के सतारा जिले में कोयना बांध क्षेत्र के पास शुक्रवार को सुबह 2.8 की मामूली तीव्रता का भूकंप आया । एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि भूकंप के कारण किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
कोयना बांध के भूकंप विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ सुबह छह बजकर 34 मिनट पर कोयना बांध क्षेत्र में भूकंप का झटका महसूस किया गया।’’
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र कोयना क्षेत्र के दक्षिण-पूर्व में हेलवाक गांव से पांच किलोमीटर की दूरी पर था।
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)