महाराष्ट्र: व्यक्ति ने बैंक काउंटर से चेक चुराकर दो लाख रुपये निकाले |

महाराष्ट्र: व्यक्ति ने बैंक काउंटर से चेक चुराकर दो लाख रुपये निकाले

महाराष्ट्र: व्यक्ति ने बैंक काउंटर से चेक चुराकर दो लाख रुपये निकाले

Edited By :  
Modified Date: January 13, 2025 / 08:00 PM IST
,
Published Date: January 13, 2025 8:00 pm IST

नागपुर, 13 जनवरी (भाषा) नागपुर में एक अज्ञात व्यक्ति ने एक राष्ट्रीयकृत बैंक के काउंटर से कथित तौर पर चेक चुराया और दूसरे बैंक में एक महिला के खाते से धोखाधड़ी कर दो लाख रुपये निकाल लिए। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, यह घटना चार जनवरी को हुडकेश्वर थानाक्षेत्र में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की शारदा चौक शाखा में हुई।

पुलिस ने बताया कि शाखा प्रबंधक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

एक अधिकारी ने बताया कि खाताधारक शुभम पाटिल अपनी मां के खाते से जारी दो लाख रुपये का चेक जमा करने के लिए एसबीआई शाखा गए थे।

पाटिल की मां का खाता उसी इलाके में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में है।

अधिकारी ने बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति काउंटर पर आया और पाटिल को बातों में उलझाकर चेक चुरा लिया।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने उक्त चेक का इस्तेमाल कर पाटिल की मां के खाते से दो लाख रुपये निकाल लिये।

पुलिस आरोपी की पहचान के लिए परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की तस्वीरों की जांच कर रही है।

भाषा जितेंद्र धीरज

धीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers