ठाणे, तीन दिसंबर (भाषा) हैदराबाद में मादक पदार्थ तस्करी के मामले में वांछित एक व्यक्ति महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस से बचने के लिए एक इमारत की 10वीं मंजिल पर स्थित फ्लैट की बालकनी की ग्रिल से लटककर भागने की कोशिश करने के कारण काफी देर तक वहां ‘तमाशे’ की स्थिति बनी रही, लेकिन पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी से इस ‘ड्रामा’ का पटाक्षेप हो गया। यह घटना सोमवार की है।
एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने उसे कोई बड़ा कदम उठाने से रोकने के लिए मनाया और उसे ‘बालकनी’ की ‘ग्रिल’ से ऊपर खींचकर गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से ‘फ्लैट’ के नीचे एक सुरक्षा जाल भी लगा दिया था।
पुलिस के अनुसार, तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज होने के बाद पिछले सात माह से आरोपी फरार था।
एक गुप्त सूचना के आधार पर हैदराबाद पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए गिरफ्तारी ‘वारंट’ लेकर ठाणे के मीरा रोड इलाके में पहुंची थी। उन्होंने इसके लिए स्थानीय काशिमीरा पुलिस की मदद मांगी।
पुलिस को पता चला कि आरोपी यहां मीरा रोड इलाके में एक इमारत की 10वीं मंजिल पर स्थित किराए के ‘फ्लैट’ में रह रहा है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची तो उसे देखते ही आरोपी अपनी जान जोखिम में डालकर ‘फ्लैट’ की बालकनी की ग्रिल से लटककर भागने की कोशिश करने लगा।
काशिमीरा पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक लालू तुरे ने कहा, ‘‘हमारी टीम ने तुरंत उससे बातचीत शुरू कर दी ताकि उसे कोई भी बड़ा कदम उठाने से रोका जा सके, एहतियात के तौर पर अग्निशमन को भी बुलाया गया।’’
वह बालकनी की ग्रिल से सटा रहा और आत्मसमर्पण करने को तैयार नहीं था।
अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी को बातों में उलझाए रखा और उसे शांत करने का प्रयास करते हुए कूदने या कोई जोखिमपूर्ण कदम उठाने से रोका।
अधिकारी ने बताया कि कुछ मिनट तक तनावपूर्ण माहौल के बाद पुलिस जबरन ‘फ्लैट’ में घुसी और उस व्यक्ति को बालकनी से ऊपर खींचकर पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि पकड़े जाने के बाद व्यक्ति को जांच और कानूनी कार्यवाही के लिए हैदराबाद पुलिस को सौंप दिया गया।
भाषा यासिर नरेश संतोष
संतोष
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
नागपुर में मारे गए तीन बाघ और एक तेंदुआ संभवत:…
2 hours ago