ठाणे, 19 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में रविवार को 31 वर्षीय एक व्यक्ति ने अपने आवास पर कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि मृतक कोपरी इलाके में एक इमारत में रहता था और रात करीब साढ़े दस बजे अपने आवास पर मृत पाया गया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की एक टीम सहित अन्य कर्मी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटनावश हुई मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
भाषा जितेंद्र धीरज
धीरज
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)