ठाणे, 17 जनवरी (भाषा) नवी मुंबई पुलिस ने चोरी के कम से कम सात मामलों का पता लगाते हुए 41 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और उसके पास से लगभग 60 लाख रुपये मूल्य का कीमती सामान बरामद कर लिया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि आसिफ जाहिर शेख ने पिछले साल नवंबर और दिसंबर में ऐरोली, रबाले तथा वाशी इलाकों के कई घरों में कथित तौर पर सेंधमारी की थी और कुछ दिन पहले उसे कर्नाटक के गुलबर्गा से गिरफ्तार किया गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने शेख के पास से सोने-चांदी के आभूषण और 16 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। उन्होंने बताया कि बरामद आभूषण एवं नकदी की कुल कीमत करीब 60 लाख रुपये है।
अधिकारी ने बताया कि मुंब्रा में रहने वाला शेख अपराध करने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी की मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल करता था। उन्होंने बताया उसके खिलाफ गुलबर्गा में भी मामला दर्ज है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सैफ अली खान पर हमला करने वाले का अब तक…
28 mins agoहमारा परिवार इस मुश्किल समय से निपटने की कोशिश कर…
11 hours agoअभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले को पकड़ने…
12 hours ago