Palghar Double Murder: शख्स ने दो बुजुर्ग भाइयों को उतारा मौत के घाट, साइको किलर गिरफ्तार... | Palghar Double Murder

Palghar Double Murder: शख्स ने दो बुजुर्ग भाइयों को उतारा मौत के घाट, साइको किलर गिरफ्तार…

Palghar Double Murder: शख्स ने दो बुजुर्ग भाइयों को उतारा मौत के घाट, घटना के चार घंटे बाद साइको किलर गिरफ्तार कर लिया गया।

Edited By :  
Modified Date: March 1, 2024 / 03:51 PM IST
,
Published Date: March 1, 2024 3:35 pm IST

Palghar Double Murder: पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले के एक गांव में एक व्यक्ति ने कथित तौर पर 92 वर्षीय एक व्यक्ति और उसके छोटे भाई की लोहे की छड़ से हमला करके हत्या कर दी और फिर बचने के लिए एक झील के आसपास कीचड़ में छिप गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार शाम करीब साढ़े सात बजे कूडन गांव में हुई। आरोपी की पहचान किशोर जगन्नाथ मंडल के रूप में हुई, जिसे घटना के चार घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया गया।

Read more: Income Tax Raid: तंबाकू कारोबारी की कंपनी पर IT का छापा, 5 राज्यों में 20 टीमों ने मारी रेड… 

एक अधिकारी ने बताया ‘आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है और उसने गांव के एक खेत में दो भाइयों – मुकुंद विठोभा पाटिल (92) और उनके 84 वर्षीय भाई भीमराव पर लोहे की छड़ से हमला किया औऱ मौके से फरार हो गया।’’ अधिकारी ने बताया कि पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने के बाद दोनों शवों को सरकारी अस्पताल भेजा गया।

Read more: Sant Gajanan Pragat Diwas Mahotsav: संत गजानन के जयकारों से गूंज उठा शहर, प्रगट दिवस महोत्सव पर दिखा भक्तों का उत्साह 

Palghar Double Murder: उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी का पता लगाने के लिए अभियान चलाया और रात करीब 11.30 बजे उसे झील की आसपास कीचड़ में छिपा हुआ पाया , जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ तारापुर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, मामले की जांच जारी है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp