नागपुर, चार जून (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर शहर में संपत्ति विवाद को लेकर अपने बड़े भाई की हत्या करने के आरोप में 31 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि नागपुर के वंजारा इलाके में एक भूखंड पर कमरों के निर्माण को लेकर दोनों भाई आपस में लड़ पड़े।
उन्होंने बताया कि आरोपी अबु दाऊद अब्दुल हक अंसारी ने अपने भाई आरिफ अंसारी (48) को उसके दो बेटों के सामने चाकू मार दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा जितेंद्र अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)