महाराष्ट्र: लातूर पुलिस ने शराब की अवैध भट्ठियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया |

महाराष्ट्र: लातूर पुलिस ने शराब की अवैध भट्ठियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया

महाराष्ट्र: लातूर पुलिस ने शराब की अवैध भट्ठियों का पता लगाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया

Edited By :  
Modified Date: November 10, 2024 / 08:28 PM IST
,
Published Date: November 10, 2024 8:28 pm IST

लातूर, 10 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में पुलिस ने रविवार को शराब की अवैध भट्ठियों का पता लगाने के लिए पहली बार ड्रोन का इस्तेमाल किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सौम्य मुंडे और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अजय देवरे के मार्गदर्शन में चलाए गए इस अभियान के परिणामस्वरूप एक ही दिन में 67 मामले दर्ज किए गए और 7.84 लाख रुपये मूल्य की अवैध शराब जब्त की गई।

अधिकारी ने बताया, “नीलंगा तहसील के कसारशिरसी, उदगीर तहसील के कौलखेड़ और जनापुर और मारुति टांडा में ड्रोन का इस्तेमाल शराब की अवैध भट्ठियों का पता लगाने के लिए किया गया।’’

भाषा जितेंद्र सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)