ठाणे, 18 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में पुलिस ने दो लोगों से 1.39 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में एक निवेश कंपनी के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
मुंब्रा पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि पीड़ितों ने अच्छे मुनाफे की उम्मीद में आरोपी की कंपनी के जरिए जून 2024 तक दो साल में 1.64 करोड़ रुपये का निवेश किया लेकिन आरोपी ने धन को शेयर बाजार में निवेश नहीं किया और गबन किया।
अधिकारी ने बताया कि बाद में उन्होंने पीड़ितों को केवल 24.9 लाख रुपये वापस किए, जिसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने रविवार को निवेश कंपनी के मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 420 (धोखाधड़ी), 406 (आपराधिक विश्वासघात) और 409 (व्यापारी द्वारा आपराधिक विश्वासघात) के तहत प्राथमिकी दर्ज की।
भाषा यासिर सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
एमएमआर पर नीति आयोग का खाका मुंबई को महाराष्ट्र से…
11 hours agoभाजपा के झूठे प्रचार के बीच कर्नाटक में कांग्रेस की…
11 hours agoमतदाता अजित पवार गुट के उम्मीदवारों को बुरी तरह से…
13 hours ago