पुणे, 14 नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में महाराष्ट्र गलत हाथों में चला गया है और इसकी स्थिति खराब हो गई है।
वह अपनी पार्टी के उम्मीदवार राहुल कलाटे के समर्थन में चुनाव प्रचार करने के लिए पुणे जिले के चिंचवड विधानसभा क्षेत्र में थे। कलाटे 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा के शंकर जगताप के खिलाफ मैदान में हैं।
पवार ने कलाटे के समर्थन में एक रोड शो किया और एक जनसभा को भी संबोधित किया।
उन्होंने कहा, ‘‘महाराष्ट्र कभी देश में पहले स्थान पर था, लेकिन हाल के दिनों में यह गलत हाथों में चला गया है, जिससे राज्य की स्थिति खराब हो गई।’’
राकांपा (एसपी) अध्यक्ष ने कहा कि चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र में बुनियादी ढांचे का भी अभाव है।
पुणे के निकट स्थित पिंपरी-चिंचवड इलाका एक औद्योगिक केंद्र है।
पवार ने कहा, ‘‘सत्ता में रहने वालों ने पिछले 10 साल से कोई भी विकास परियोजना पूरी नहीं की। चिंचवड में बदलाव का समय आ गया है।’’ उन्होंने लोगों से कलाटे को वोट देने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि कलाटे बहुत अनुभवी हैं क्योंकि वह पहले इस क्षेत्र से पार्षद रह चुके हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि यहां अच्छे दिन फिर से आएंगे।’’
चिंचवड निर्वाचन क्षेत्र में, भाजपा ने पार्टी के दिवंगत नेता लक्ष्मण जगताप की पत्नी एवं मौजूदा विधायक अश्विनी जगताप को हटाकर उनके (लक्ष्मण के) भाई शंकर जगताप को उम्मीदवार बनाया है, जो अपना पहला चुनाव लड़ रहे हैं।
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में, लक्ष्मण जगताप ने कलाटे को 38,000 से अधिक मतों से हराया था।
भाषा सुभाष शोभना
शोभना
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र अदालत शाहरुख धमकी रिमांड
31 mins agoठाणे जिले में सिगरेट को लेकर दोस्त पर हमला करने…
50 mins agoमोदी को लगता है कि मेरे पास संविधान की कोरी…
2 hours ago