नागपुर, 13 सितंबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के नेता अतुल लोंढे ने शुक्रवार को राज्य सरकार की ‘आनंदाचा शिधा’ योजना में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।
इस योजना के तहत समाज के कई वर्गों को गणेश चतुर्थी और दिवाली जैसे त्यौहारों से पूर्व खाद्य सामग्री ( सूजी, चना दाल, चीनी और एक लीटर खाद्य तेल) मिलती है।
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस की राज्य इकाई के प्रवक्ता लोंढे ने कहा कि महाराष्ट्र के 70 से 80 प्रतिशत क्षेत्रों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है और खाद्य सामग्री खराब गुणवत्ता वाली है।
लोंढे ने कहा ‘आनंदाचा शिधा’ योजना में भारी भ्रष्टाचार हो रहा है। महाराष्ट्र सरकार को अनियमितताओं की जांच के लिए एक समिति बनानी चाहिए।
यह योजना एकनाथ शिंदे सरकार द्वारा चार अक्टूबर 2022 को घोषित की गई थी।
भाषा योगेश पवनेश
पवनेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
महाराष्ट्र के कल्याण से अपहृत लड़की का शव बरामद
7 hours ago