मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आशीष शेलार ने शुक्रवार को कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) नीति लागू करने संबंधी सिफारिशों के लिए एक समिति का गठन किया है।
मंत्री ने कहा कि 16 सदस्यीय एआई नीति कार्यबल एआई-आधारित उद्योग के तेजी से विकास के क्रम में एआई नीति 2025 विकसित करने में महाराष्ट्र की मदद करेगा।
शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र समर्पित एआई नीति वाला भारत का पहला राज्य बन जाएगा।
उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘एआई भारत की 600 अरब अमेरिकी डॉलर की डिजिटल अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी, जिसमें अकेले महाराष्ट्र की डिजिटल अर्थव्यवस्था का अनुमानित योगदान 6 लाख करोड़ रुपये होगा।’’
मंत्री ने कहा कि यह नीति इस वृद्धि को और तेज करने में मदद करेगी तथा महाराष्ट्र को आने वाले वर्षों में एक लाख करोड़ अमेरिकी डॉलर की जीडीपी हासिल करने के लक्ष्य की ओर आगे बढ़ाएगी।
उन्होंने कहा कि एआई नीति केंद्र सरकार की एआई मिशन नीति के ढांचे पर आधारित होगी।
भाषा नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई पुलिस ने सैफ पर हमले के सिलसिले में बढ़ई…
2 hours ago