महाराष्ट्र: दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत के मामले में 23 शिकायतों की जांच शुरू की |

महाराष्ट्र: दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत के मामले में 23 शिकायतों की जांच शुरू की

महाराष्ट्र: दलित प्रदर्शनकारी की हिरासत में मौत के मामले में 23 शिकायतों की जांच शुरू की

Edited By :  
Modified Date: January 14, 2025 / 11:22 PM IST
,
Published Date: January 14, 2025 11:22 pm IST

मुंबई, 14 जनवरी (भाषा) दलित प्रदर्शनकारी सोमनाथ सूर्यवंशी की न्यायिक हिरासत में मृत्यु के एक महीने बाद महाराष्ट्र के परभणी जिले में पुलिस ने 20 से अधिक शिकायतों की जांच शुरू की है।

अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि शिकायतों में मृतक प्रदर्शनकारी की मां की ओर से की गई एक शिकायत भी शामिल है, जिसमें उन्होंने अपने परिवार के लिए न्याय और अपने बेटे की मौत के लिए जिम्मेदार पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

न्यायिक हिरासत में सूर्यवंशी की मौत की न्यायिक जांच के आदेश दिए गए है।

सूर्यवंशी (35) की न्यायिक हिरासत में 15 दिसंबर को परभणी के एक सरकारी अस्पताल में मौत हो गई थी। उन्हें संविधान की प्रतिकृति के अपमान को लेकर परभणी में हुई हिंसा के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा था कि सूर्यवंशी की मौत बीमार पड़ने के बाद हुई। घटना के बाद, परभणी पुलिस को पुलिस की बर्बरता और अन्य संबंधित आरोपों में कम से कम 23 आवेदन शिकायतें मिली थीं।

भाषा योगेश जोहेब

जोहेब

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers