Maharashtra IPS Transfer: मुंबई। महाराष्ट्र सरकार ने सोमवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) रैंक के 10 अधिकारियों का तबादला किया।राज्य के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, एडीजी सुनील रामानंद को एडीजी (योजना और समन्वय) के तौर पर महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में, प्रवीण सालुंके को एडीजी राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), सुरेश मेक्ला को एडीजी हाईवे पुलिस, दीपक पांडे को एडीजी (पुलिस संचार, आईटी और मोटर परिवहन) के तौर पर, जबकि अमिताभ गुप्ता को एडीजी (विशेष अभियान) बनाया गया है।
Maharashtra IPS Transfer: आदेश में कहा गया है कि आईजी सुहास वारके को आईजी (महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अत्याचार की रोकथाम) के तौर पर स्थानांतरित किया गया है। इसमें कहा गया है कि रंजन कुमार शर्मा को संयुक्त पुलिस आयुक्त (पुणे शहर) और डी के पाटिल भुजबल को नागपुर रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है।