मुंबई, 11 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने के कर्नाटक के प्रस्ताव के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में हस्तक्षेप याचिका दायर करेगी।
गोदावरी एवं कृष्णा घाटी विकास निगमों का प्रभार संभालने वाले राज्य के जल संसाधन मंत्री, राज्य विधान परिषद के ध्यानाकर्षण सत्र के दौरान राकांपा (एसपी) सदस्य अरुण लाड के एक सवाल का जवाब दे रहे थे।
लाड ने पूछा कि क्या राज्य सरकार ने बांध की ऊंचाई बढ़ाने की कर्नाटक की योजना पर आपत्ति जताई है।
अलमट्टी बांध, जिसे आधिकारिक तौर पर लाल बहादुर शास्त्री बांध के नाम से जाना जाता है, उत्तरी कर्नाटक में कृष्णा नदी पर एक जलविद्युत परियोजना है। महाराष्ट्र की सीमा से बांध की निकटता को कोल्हापुर और सांगली जिलों में बार-बार आने वाली बाढ़ से जोड़ा गया है।
पाटिल ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने अलमट्टी बांध की ऊंचाई बढ़ाने की कर्नाटक की योजना का लगातार विरोध किया है। हम जल्द ही उच्चतम न्यायालय में एक हस्तक्षेप याचिका दायर करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऊंचाई बढ़ाने की अनुमति देने से पहले हमारे राज्य की चिंताओं पर विचार किया जाए।’’
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रुड़की स्थित राष्ट्रीय जल विज्ञान संस्थान से एक रिपोर्ट मांगी है, जो बांध की प्रस्तावित ऊंचाई से होने वाले संभावित प्रभावों का निष्पक्ष मूल्यांकन प्रदान करेगी।
भाषा शफीक नरेश
नरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)