चार दिन में हमारी मांगें पूरी करे महाराष्ट्र सरकार : जरांगे |

चार दिन में हमारी मांगें पूरी करे महाराष्ट्र सरकार : जरांगे

चार दिन में हमारी मांगें पूरी करे महाराष्ट्र सरकार : जरांगे

:   Modified Date:  September 18, 2024 / 06:21 PM IST, Published Date : September 18, 2024/6:21 pm IST

जालना, 18 सितंबर (भाषा) मराठा आरक्षण कार्यकर्ता मनोज जरांगे ने बुधवार को चेतावनी दी कि सरकार चार दिन में मराठा समुदाय की मांगें पूरी कर दे, वरना महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में उसे परिणाम भुगतने होंगे।

जरांगे ने मंगलवार को मराठा समुदाय के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) श्रेणी के तहत आरक्षण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन शुरू किया। यह पिछले एक साल से अधिक की अवधि में उनका छठा अनशन है।

जालना स्थित अपने गांव अंतरवाली सराटी में जरांगे कहा कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो समुदाय राज्य में सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा-राकांपा सरकार को माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, ‘अगले चार दिन में हमारी मांगें पूरी करें, अन्यथा आपको चुनावों में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे…मराठा समुदाय के लोग आपको माफ नहीं करेंगे।’

भाषा

योगेश पारुल

पारुल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers