मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने बुधवार को राज्य के नौ जिलों के किसानों को 774 करोड़ रुपये वितरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिन्हें खराब मौसम के कारण फसल का नुकसान हुआ था।
सरकार ने एक बयान में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने नौ जिलों के किसानों को 774 करोड़ रुपये वितरित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। किसानों की फसल अधिक बारिश, बाढ़ और इसी तरह की प्राकृतिक आपदाओं के कारण खराब हो गई थी।’’
बयान में कहा गया कि सरकार ने 14 अन्य जिलों के किसानों को इसी तरह के कारणों से 2,860 करोड़ रुपये वितरित करने की प्रक्रिया पहले ही शुरू कर दी है।
सोलापुर, गोंदिया, अमरावती, अकोला, यवतमाल, बुलढाणा, वाशिम, नासिक और जलगांव जिलों के लिए 774.15 करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।
भाषा अमित अर्पणा
अर्पणा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)