मुंबई, 26 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र सरकार ने विधानसभा चुनाव संपन्न होने के बाद भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी रश्मि शुक्ला को पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के पद पर बहाल कर दिया है। राज्य के गृह विभाग की ओर से सोमवार शाम जारी आदेश में यह जानकारी दी गई।
चुनाव से पहले भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्ला को डीजीपी पद से हटा दिया गया था, जिसके बाद संजय कुमार वर्मा ने राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी का पदभार संभाला था।
कांग्रेस ने शुक्ला को पद से हटाए जाने की मांग की थी।
भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वर्मा को चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक शीर्ष पद पर बने रहना था, जबकि शुक्ला को इसी अवधि के लिए अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया गया था।
गृह विभाग के आदेश में कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान लागू की गई आदर्श आचार संहिता चुनावी प्रक्रिया पूरी होने और परिणामों की घोषणा के साथ ही सोमवार को समाप्त हो गई इसलिए सरकार ने शुक्ला की अनिवार्य छुट्टी की अवधि समाप्त कर दी है और उन्हें डीजीपी के रूप में अपना कार्यभार संभालने को कहा गया है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन ने विधानसभा चुनावों में भारी बहुमत के साथ सत्ता बरकरार रखी।
भाषा
सुरभि सिम्मी
सिम्मी
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
संपत्ति कर का भुगतान न करने पर मुंबई में 3,605…
11 hours ago