Maharashtra government issued transfer orders of 12 IAS officers

Maharashtra IAS Transfer: बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, 12 IAS अधिकारियों का ट्रांसफर आदेश जारी

बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, बदले गए इन जिलों के कलेक्टर, Maharashtra government issued transfer orders of 12 IAS officers

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 08:30 AM IST
,
Published Date: December 25, 2024 7:59 am IST

मुंबई: Maharashtra IAS Transfer महाराष्ट्र सरकार ने मंगलवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अंबलगन पी को उद्योग सचिव और प्रशासनिक हर्षदीप कांबले को मुंबई नागरिक परिवहन उपक्रम बीईएसटी का महाप्रबंधक बनाया। इसी के साथ कुल 12 आईएएस अधिकारियों के तबादले किये। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, 1990 बैच के आईएएस अधिकारी अनिल दिग्गिकर, जो बृहन्मुंबई विद्युत आपूर्ति और परिवहन (बीईएसटी) उपक्रम के महाप्रबंधक (जीएम) थे, को मुंबई में दिव्यांग कल्याण विभाग, मंत्रालय (राज्य सचिवालय) में अतिरिक्त मुख्य सचिव के रूप में तैनात किया गया है।

Read More : CG Weather Update: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में होगी बारिश! मौसम विभाग ने जताई संभावना, जानें राजधानी के मौसम का हाल

Maharashtra IAS Transfer वर्ष 1997 बैच के अधिकारी कांबले बीईएसटी में दिग्गिकर का स्थान लेंगे। इससे पहले कांबले उद्योग, ऊर्जा और श्रम विभाग के प्रमुख सचिव (उद्योग) थे। इसमें कहा गया है कि 2001 बैच के अधिकारी और एमएएचएजीईएनसीओ के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अंबलगन, कांबले का स्थान लेंगे। वर्ष 2008 बैच के अधिकारी और मुख्यमंत्री के संयुक्त सचिव राधाकृष्णन बी, राज्य संचालित बिजली उत्पादन कंपनी एमएएचएजीईएनसीओ के नए अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक होंगे। गढ़चिरौली जिले के कलेक्टर संजय डेन को आयुक्त (कपड़ा) नामित करके नागपुर में तैनात किया गया है।

Read More : Road Accident News: बस की टक्कर से कार के उड़े परखच्चे, 5 लोगों की मौत, मध्यप्रदेश के इस जिले का रहने वाला था परिवार 

वर्धा के जिलाधिकारी राहुल कार्डिले का तबादला कर दिया गया है और उन्हें नासिक नगर निगम का नया आयुक्त नियुक्त किया गया है। बयान के अनुसार, संयुक्त आयुक्त (राज्य कर) वनमती सी को वर्धा में कार्डिले के स्थान पर भेजा गया है। चंद्रपुर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) संजय पवार वनमती का स्थान लेंगे। नागपुर के आयुक्त (कपड़ा) अविश्यंत पांडा गढ़चिरौली जिला के नये कलेक्टर होंगे। इसमें बताया गया कि विवेक जॉनसन (वर्ष 2018 बैच) चंद्रपुर में पवार की जगह लेंगे। पुणे मंडल के उपायुक्त (राजस्व) अन्नासाहेब दादू चव्हाण को मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया है, जहां वह महात्मा फुले जियावंदई आरोग्य योजना सोसाइटी के सीईओ का पद संभालेंगे। बयान में कहा गया है कि गोपीचंद मुरलीधर कदम (राज्य सिविल सेवा से आईएएस कैडर में पदोन्नत) को सोलापुर में स्मार्ट सिटी के सीईओ के रूप में तैनात किया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers