पालघर, 24 जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार करते समय एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से 16 वर्षीय लड़की की मौत हो गयी। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार को दोपहर बाद 1.10 बजे सफले और केल्वे रोड रेलवे स्टेशनों के बीच हुई।
मृतक लड़की की पहचान पालघर जिले के मकने गांव की रहने वाली वैष्णवी रावल के रूप में हुई है। वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, तभी कोचुवेली-अमृतसर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गई।
राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के एक अधिकारी ने बताया कि लड़की शायद आती हुई ट्रेन की आवाज नहीं सुन सकी, क्योंकि उसने ईयरफोन लगा रखा था।
उन्होंने बताया कि लड़की को गंभीर चोटें आईं और उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारी ने बताया कि लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है और इस सिलसिले में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा रवि कांत रवि कांत रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)