नागपुर, 14 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर जिले में रामटेक के पास सोमवार को एक नहर में चार नाबालिग बह गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों ने मंदीप पाटिल (17), मयंक मेश्राम (14), अनंत साबरे (13) और मयूर बागरे (15) की तलाश शुरू कर दी।
पुलिस के मुताबिक, ये सभी रामटेक में इंदिरा गांधी विद्या मंदिर और जूनियर कॉलेज के छात्र थे।
सभी नाबालिग लड़के नागपुर के रहने वाले थे।
अधिकारियों ने बताया कि कॉलेज के छात्रावास में रहने वाले चारों छात्र अपराह्न करीब दो बजे नहाने के लिए नहर में उतरे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया, “पेंच नदी से हाल ही में छोड़े गए पानी के कारण नहर में पानी का बहाव तेज हो गया, जिसके कारण चारों लड़के बह गए।”
एसडीआरएफ के जवान और स्थानीय पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया।
अधिकारियों ने बताया कि अंधेरे के कारण तलाश अभियान रोक दिया गया और मंगलवार सुबह इसे फिर से शुरू किया जाएगा।
भाषा जितेंद्र दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
मुंबई: इमारत में आग लगने से वरिष्ठ नागरिक की मौत
5 hours ago