ठाणे, 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में ठाणे जिले की भिवंडी तालुका में एक कारोबारी का कथित तौर पर पुलिसकर्मी बनकर अपहरण करने और फिर 40 हजार रुपये की जबरन वसूली करने के आरोप में पुलिस ने शुक्रवार को एक महिला सहित चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार सुबह हुई।
अपनी शिकायत में 20 वर्षीय पीड़ित ने कहा कि जब वह कार से जा रहा था तो आरोपियों ने एक टेंपो से उसके वाहन को रोका और खुद को पुलिसकर्मी बताया।
अधिकारी के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि उन्हें पता था कि कारोबारी गोमांस के कारोबार में संलिप्त है और अपनी कार में इसे ले जा रहा था।
नारपोली थाने के वरिष्ठ निरीक्षक भरत कामत ने कहा, ‘‘आरोपियों ने उसे कार से बाहर खींच लिया और जबरन अपने टेंपो में बैठा लिया। उन्होंने उसकी पिटाई की, उससे एक लाख रुपये मांगे और भुगतान न करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उन्होंने उसे 40 हजार रुपये ऑनलाइन भुगतान करने के लिए मजबूर किया।’’
उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गलत तरीके से रोकने, फिरौती के लिए अपहरण करने, लोकसेवक होने का ढोंग रचने के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले में फिलहाल कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा यासिर नेत्रपाल
नेत्रपाल
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)