महाराष्ट्र: ठाणे में बिल्डर से जबरन वसूली के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज |

महाराष्ट्र: ठाणे में बिल्डर से जबरन वसूली के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

महाराष्ट्र: ठाणे में बिल्डर से जबरन वसूली के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By :  
Modified Date: July 13, 2024 / 03:53 PM IST
,
Published Date: July 13, 2024 3:53 pm IST

ठाणे, 13 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिला पुलिस ने एक बिल्डर से जबरन वसूली की कोशिश करने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप में शनिवार को पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

सभी आरोपी बदलापुर स्थित एक झुग्गी बस्ती के रहने वाले हैं। इन बस्तियों को झुग्गी पुनर्वास प्राधिकरण (एसआरए) की एक योजना के तहत पुनर्विकास किया जाना है।

अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि आरोपियों ने पिछले महीने पुनर्विकास की अनुमति देने के लिए बिल्डर और झुग्गी बस्ती के कुछ सदस्यों से 17 करोड़ रुपये की मांग की थी। उन्होंने बिल्डर से कथित तौर पर दो लाख रुपये लिए।

अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने झुग्गी बस्ती के कुछ सदस्यों के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणियां भी कीं।

पूर्वी बदलापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि इस सिलसिले में जबरन वसूली और आपराधिक धमकी समेत अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनके खिलाफ अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत भी मामला दर्ज किया है।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers