ठाणे, 22 जनवरी (भाषा) ठाणे में एक महिला चिकित्सक के पति को शीर्ष सरकारी पद दिलाने का वादा कर तीन करोड़ रुपये की कथित रूप से ठगी करने के आरोप में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि उसने 2020 में पैसे दिए थे लेकिन काम कभी नहीं हुआ।
शिकायतकर्ता की पत्नी का ठाणे जिले के कल्याण में एक अस्पताल है।
मुंब्रा थाने के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने 56 वर्षीय शिकायतकर्ता को ‘एमएसएमई’ (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय) के महाराष्ट्र कार्यालय का अध्यक्ष बनाने का वादा किया था।
शिकायतकर्ता के अनुसार, उन्हें कई जाली दस्तावेज भी दिए गए, जिन्हें आरोपी ने केंद्र और महाराष्ट्र सरकार द्वारा जारी किए जाने के रूप में पेश किया था।
अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने मामले की जांच शुरू की, तो आरोपी ने उसे ‘प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर विभाग की जांच’ की कथित तौर पर धमकी दी और एक समाचार चैनल के माध्यम से उसे, उसकी पत्नी और उसके अस्पताल को बदनाम किया।
आरोपियों ने सामूहिक रूप से चिकित्सक के पति से कुल मिलाकर तीन करोड़ रुपये ऐंठ लिए और उनमें से कुछ ने उत्तर भारत में ‘प्रभावशाली लोग’ होने का दावा किया।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जलगांव के पास ट्रेन की चपेट में आए पटरी पर…
28 mins agoजलगांव के पास ट्रेन की चपेट में आए पटरी पर…
1 hour agoखबर महाराष्ट्र ट्रेन हादसा तीन
1 hour ago