ठाणे, 30 अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले के उल्हासनगर इलाके में बुधवार की सुबह एक बाजार में कुछ व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि आग से अब तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
अधिकारी ने उल्हासनगर आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ से प्राप्त जानकारी के हवाले से बताया कि गजानन बाजार में सुबह करीब साढ़े नौ बजे आग लग गई।
उन्होंने बताया कि उल्हासनगर और अंबरनाथ से बचाव दल दमकल के वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने के प्रयास जारी हैं।
अधिकारी के अनुसार, ऐसा संदेह है कि आग पटाखों के कारण लगी, लेकिन वास्तविक कारण की जांच की जा रही है।
भाषा यासिर मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी,…
2 hours agoखबर महाराष्ट्र सलमान खान धमकी
3 hours ago