महाराष्ट्र: बोईसर एमआईडीसी में रसायन की दो इकाइयों में लगी भीषण आग |

महाराष्ट्र: बोईसर एमआईडीसी में रसायन की दो इकाइयों में लगी भीषण आग

महाराष्ट्र: बोईसर एमआईडीसी में रसायन की दो इकाइयों में लगी भीषण आग

Edited By :  
Modified Date: December 29, 2024 / 08:53 PM IST
,
Published Date: December 29, 2024 8:53 pm IST

मुंबई, 29 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले के बोईसर-तारापुर एम.आई.डी.सी स्थित रसायन के एक कारखाने में रविवार को भीषण आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि ‘यूके एरोमेटिक एंड केमिकल कंपनी’ में भीषण आग लगी और इसने सलवाड़ शिवाजी नगर क्षेत्र स्थित एक और रासायनिक इकाई को भी अपनी चपेट में ले लिया।

अधिकारियों ने बताया कि मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि यूके एरोमेटिक और रसायन के कारखानों में आग लगने के तुरंत बाद वहां से श्रमिकों को सुरक्षित रूप से बाहर निकाला गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। हालांकि, आग लगने से कारखाना पूरी तरह तबाह हो गया है।

उन्होंने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें औद्योगिक इकाई में भीषण आग और इसमें से काले धुएं का गाढ़ा गुबार निकलता हुआ नजर आ रहा है।

पालघर अग्निशमन नियंत्रण कक्ष को शाम करीब 6:20 बजे घटना के बारे में सूचना मिली थी, जिसके बाद तुरंत दमकल विभाग की गाड़ियों को मौके पर भेज कर अभियान शुरू किया गया।

आग बुझाने के लिए कई दमकल गाड़ियां और पानी के टैंकर मौके पर भेजे गए, लेकिन करीब दो घंटे बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका।

भाषा

प्रीति नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers