महाराष्ट्र चुनाव: युवा मतदाता नौकरी के अधिक अवसर और महिलाओं की सुरक्षा चाहते हैं |

महाराष्ट्र चुनाव: युवा मतदाता नौकरी के अधिक अवसर और महिलाओं की सुरक्षा चाहते हैं

महाराष्ट्र चुनाव: युवा मतदाता नौकरी के अधिक अवसर और महिलाओं की सुरक्षा चाहते हैं

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 12:45 PM IST, Published Date : November 20, 2024/12:45 pm IST

नागपुर, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र में बुधवार को विधानसभा चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच नागपुर में युवा मतदाताओं और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं ने यहां बुनियादी ढांचे के विकास की सराहना की लेकिन नौकरी के अवसरों की कमी और महंगाई पर चिंता जताई। इनमें से कुछ ने महिला सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया।

राज्य के विदर्भ क्षेत्र में स्थित नागपुर में सुबह से ही बड़ी संख्या में युवा अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर एकत्र होने लगे।

पहली बार मतदाता बनीं इंजीनियरिंग छात्रा मनस्वी अदमाने ने मतदान केंद्र के बाहर एक तख्ती ले रखी थी जिस पर महिला सुरक्षा की जरूरत पर प्रकाश डालने वाला संदेश था।

पहली बार मतदान करने वाली और कामकाजी पेशेवर इशिता तिवारी उस समय काफी परेशान हो गईं जब इस साल मई में हुए लोकसभा चुनाव से पहले उनका नाम मतदाता सूची में नहीं आया।

लेकिन इस बार विधानसभा चुनाव से पहले जब उन्हें अपना मतदाता पहचान पत्र मिला तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वोट डालने के बाद काम पर निकलीं तिवारी ने कहा कि पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करना एक अच्छा अनुभव था और वह इससे बहुत खुश हैं।

नागपुर में मतदान करने वाली एमबीए छात्रा मंजरी पिंजरकर ने वर्तमान सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की सराहना की, लेकिन नौकरियों में छंटनी और महंगाई पर चिंता जताई।

पिंजरकर ने कहा कि सरकार को इन समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी को अपना कर्तव्य और जिम्मेदारी समझकर मतदान करना चाहिए।

प्रबंधन पाठ्यक्रम के छात्र वेदांत, जो शुरुआती मतदाताओं में से एक थे, ने कहा कि वह परीक्षा की तैयारी से समय निकालकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने के लिए आए हैं।

छात्र ने कहा कि वोट देते वक्त उन्होंने शहर में हुए विकास कार्यों के साथ-साथ अपने क्षेत्र के प्रत्याशियों की छवि को भी ध्यान में रखा।

भाषा संतोष नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)