महाराष्ट्र चुनाव: शरद पवार ने बारामती में अपने पोते के लिए कई रैलियां कीं |

महाराष्ट्र चुनाव: शरद पवार ने बारामती में अपने पोते के लिए कई रैलियां कीं

महाराष्ट्र चुनाव: शरद पवार ने बारामती में अपने पोते के लिए कई रैलियां कीं

:   Modified Date:  November 6, 2024 / 12:47 AM IST, Published Date : November 6, 2024/12:47 am IST

पुणे, पांच नवंबर (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार ने अपने पोते युगेंद्र के समर्थन में मंगलवार को एक के बाद एक चुनावी रैलियों को संबोधित किया।

बारामती सीट पर युगेंद्र का मुकाबला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं अपने चाचा अजित पवार से है।

पुणे जिले के बारामती तालुका के शिरसुफल में एक सभा को संबोधित करते हुए राकांपा (एसपी) प्रमुख पवार ने कहा कि इस साल की शुरुआत में बारामती लोकसभा सीट के लिए मुकाबला कठिन था क्योंकि यह पवार परिवार के सदस्यों के बीच हुआ था।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने 20 नवंबर को विधानसभा चुनाव में बारामती में राकांपा (एसपी) के उम्मीदवार युगेंद्र पवार और राकांपा के अध्यक्ष अजित पवार के बीच होने वाले मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा कि अब, पांच महीने बाद क्षेत्र के लोग वैसी ही स्थिति देखेंगे।

लोकसभा चुनाव में अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को बारामती से मौजूदा सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ खड़ा किया गया था, जिससे यह मुकाबला पवार बनाम पवार हो गया था। शरद पवार ने कई चुनावी सभाएं करके अपनी बेटी सुले के लिए मतदाताओं से समर्थन मांगा था। चुनाव में सुप्रिया सुले की जीत हुई थी।

भाषा जोहेब अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)