महाराष्ट्र चुनाव: राज, उद्धव ठाकरे के परिवारों ने पहली बार अपने सगे-संबंधियों के लिए मतदान किया |

महाराष्ट्र चुनाव: राज, उद्धव ठाकरे के परिवारों ने पहली बार अपने सगे-संबंधियों के लिए मतदान किया

महाराष्ट्र चुनाव: राज, उद्धव ठाकरे के परिवारों ने पहली बार अपने सगे-संबंधियों के लिए मतदान किया

:   Modified Date:  November 20, 2024 / 09:13 PM IST, Published Date : November 20, 2024/9:13 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना(उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे ने संभवत: पहली बार अपने सगे-संबंधियों के लिए बुधवार को मतदान किया, जो राज्य विधानसभा चुनाव में मैदान में हैं।

माहिम विधानसभा सीट पर, मनसे प्रमुख के बेटे अमित ठाकरे, शिवसेना के सदानंद सरवणकर और शिवसेना(उबाठा) के उम्मीदवार महेश सावंत के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

दादर निवासी राज अपनी पत्नी शर्मिला और बेटी उर्वशी के साथ मतदान करने पहुंचे थे।

पूर्व में, 2009, 2014 और 2019 में हुए विधानसभा चुनावों में मनसे ने माहिम से अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन पार्टी का कोई भी उम्मीदवार राज ठाकरे के परिवार से नहीं था।

इसी तरह, वरुण सरदेसाई, वांद्रे (बांद्रा) पूर्व सीट से प्रत्याशी हैं।

सरदेसाई, उद्धव के भतीजे और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे के करीबी रिश्तेदार हैं। आदित्य, वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार हैं।

बुधवार को उद्धव, उनकी पत्नी रश्मि और उनके बेटे आदित्य एवं तेजस ने भी मतदान किया।

ऐसा पहली बार हुआ है कि उद्धव के कोई करीबी रिश्तेदार वांद्रे (बांद्रा) पूर्व विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं और पूर्व मुख्यमंत्री का पारिवारिक आवास ‘मातोश्री’ इसी स्थान पर है।

महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए बुधवार को मतदान हुआ। मतगणना शनिवार को होगी।

भाषा यासिर सुभाष

सुभाष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)