महाराष्ट्र चुनाव: पुणे ग्रामीण पुलिस ने कार से पांच करोड़ रुपये जब्त किए |

महाराष्ट्र चुनाव: पुणे ग्रामीण पुलिस ने कार से पांच करोड़ रुपये जब्त किए

महाराष्ट्र चुनाव: पुणे ग्रामीण पुलिस ने कार से पांच करोड़ रुपये जब्त किए

:   Modified Date:  October 22, 2024 / 12:27 AM IST, Published Date : October 22, 2024/12:27 am IST

पुणे, 21 अक्टूबर (भाषा) पुणे देहात पुलिस ने महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए 15 अक्टूबर से आदर्श आचार संहिता लागू होने के बीच सोमवार को पांच करोड़ रुपये नकद जब्त किए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शाम को पुलिस नाकेबंदी के दौरान मुंबई-बेंगलुरु राजमार्ग पर खेड़-शिवपुर प्लाजा के निकट एक कार से बेहिसाबी नकदी जब्त की गई।

पुणे ग्रामीण पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘नाकाबंदी के दौरान सतारा की ओर जा रही एक कार को रोका गया। तलाशी में वाहन में सवार चार लोगों के पास से पांच करोड़ रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस और जिला चुनाव अधिकारी पैसे की गिनती कर रहे हैं। नकदी के स्रोत और अन्य विवरणों की जांच चल रही है।’

इस बीच सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता संजय राउत ने दावा किया कि ‘(महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ) शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक की कार से 15 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई है।’

भाषा शुभम रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)