महाराष्ट्र चुनाव समीक्षा: निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को असुविधा की शिकायतों पर कार्रवाई की चेतावनी दी |

महाराष्ट्र चुनाव समीक्षा: निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को असुविधा की शिकायतों पर कार्रवाई की चेतावनी दी

महाराष्ट्र चुनाव समीक्षा: निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं को असुविधा की शिकायतों पर कार्रवाई की चेतावनी दी

Edited By :  
Modified Date: September 27, 2024 / 03:58 PM IST
,
Published Date: September 27, 2024 3:58 pm IST

मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को लोकसभा चुनाव के दौरान मुंबई शहर के मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को हुई असुविधा पर ‘‘असंतोष’’ व्यक्त किया और शीर्ष अधिकारियों से आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतर सुविधाएं सुनिश्चित करने को कहा।

राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ यहां एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर बेंच, पंखे, पीने के पानी और शेड सहित सभी न्यूनतम सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

आयोग ने कहा कि वह मतदान के दिन मतदाताओं को असुविधा की किसी भी शिकायत पर सख्ती से कार्रवाई करेगा। सूत्रों ने कहा कि अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर उचित कतार प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

लोकसभा चुनाव के दौरान पत्रकारों को असुविधा होने की खबरें आई थीं और निर्वाचन आयोग ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपनी समीक्षा बैठक के दौरान इस मुद्दे को उठाया।

सूत्रों ने कहा कि मुख्य सचिव को वर्तमान में लंबित सहायक चुनाव अधिकारी पदों को भरना सुनिश्चित करने के लिए कहा गया।

चुनाव तैयारियों की समीक्षा के लिए निर्वाचन आयोग महाराष्ट्र के दो दिवसीय दौरे पर है। राज्य में चुनाव होना है क्योंकि मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 26 नवंबर को समाप्त हो रहा है।

भाषा नेत्रपाल मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)