ठाणे, 21 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर उनके घर से आभूषण लूट लिए गए। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, रजनी पाटकर कल्याण स्थित एक आवासीय परिसर में बृहस्पतिवार शाम को अपने अपार्टमेंट में अकेली थीं।
पुलिस ने बताया कि घर में जबरन घुसने के संकेत मिले हैं।
उन्होंने बताया कि पाटकर का रक्तरंजित शव मिला। मौके पर ही उनकी मौत हो गई थी। उनका मंगलसूत्र और घर में रखे अन्य आभूषण गायब थे।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और सुराग जुटाने के लिए इलाके के सीसीटीवी कैमरा फुटेज की जांच कर रही है।
भाषा राखी मनीषा
मनीषा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)