नागपुर, 21 जनवरी (भाषा) नागपुर के नजदीक समृद्धि राजमार्ग पर मंगलवार की सुबह एक कार डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिससे उसमें सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गई तथा अन्य छह लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग नागपुर में शादी समारोह में भाग लेकर वापस वाशिम लौट रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हिगना पुलिस थाना क्षेत्र में समृद्धि राजमार्ग पर डिवाइडर से टकराकर कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। कार में सवार एक वृद्ध महिला की मौत हो गई, और छह अन्य घायल हो गए।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना में जान गंवाने वाली महिला की पहचान आशा देवी रमेशचंद्र लाहोटी (67) के रूप में हुई। वहीं, घायल हुए लोगों में वाशिम निवासी चालक रोहित लाहोटी और उनकी पत्नी तिलक (32), रौशन लाहोटी (35), लातूर निवासी विट्ठल राठी (45), और अकोला निवासी दिनेश मलानी (38) व उनकी पत्नी सुनीता शामिल हैं। फिल्हाल सभी घायलों का इलाज अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), नागपुर में किया जा रहा है।
अधिकारी ने बताया कि वेना नदी के ऊपर बने पुल के गोलचक्कर के पास वाहन पर से चालक के नियंत्रण खो देने से यह घटना हुई।
पुलिस ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
भाषा मनीषा
मनीषा
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
ठाणे में छह साल की छात्रा को पीटने के आरोप…
2 hours ago