महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को हटाया जाए : पटोले की निर्वाचन आयोग से मांग |

महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को हटाया जाए : पटोले की निर्वाचन आयोग से मांग

महाराष्ट्र की पुलिस महानिदेशक रश्मि शुक्ला को हटाया जाए : पटोले की निर्वाचन आयोग से मांग

Edited By :  
Modified Date: November 1, 2024 / 12:54 AM IST
,
Published Date: November 1, 2024 12:54 am IST

मुंबई, 31 अक्टूबर (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने बृहस्पतिवार को निर्वाचन आयोग से 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य की पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) रश्मि शुक्ला को हटाने की मांग की।

पटोले ने निर्वाचन आयोग को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया कि शुक्ला एक विवादास्पद अधिकारी हैं, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का पक्ष लिया है और उनके पद पर बने रहने से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से चुनाव कराने पर संदेह पैदा होगा।

पटोले ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने शुक्ला को हटाने के कांग्रेस के अनुरोध को नजरअंदाज कर दिया है लेकिन विपक्ष शासित पश्चिम बंगाल और चुनावी राज्य झारखंड के शीर्ष पुलिस अधिकारियों को हटाने के भाजपा के इसी तरह के अनुरोध को स्वीकार कर लिया है।

पटोले ने कहा कि कांग्रेस ने 24 सितंबर और चार अक्टूबर को पत्र लिखकर शुक्ला को हटाने की मांग की थी और पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने 27 सितंबर को मुंबई आए निर्वाचन अधिकारियों के समक्ष भी इस मांग को दोहराया था।

भाषा धीरज रवि कांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers