महाराष्ट्र : पालघर स्कूल की दीवार से टकराया कंटेनर ट्रक, कोई हताहत नहीं |

महाराष्ट्र : पालघर स्कूल की दीवार से टकराया कंटेनर ट्रक, कोई हताहत नहीं

महाराष्ट्र : पालघर स्कूल की दीवार से टकराया कंटेनर ट्रक, कोई हताहत नहीं

Edited By :  
Modified Date: October 1, 2024 / 01:08 PM IST
,
Published Date: October 1, 2024 1:08 pm IST

पालघर, एक अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के पालघर जिले में मंगलवार को तड़के मुंबई की ओर जा रहा एक कंटेनर एक आश्रम स्कूल की दीवार में जा टकराया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर सुबह करीब पांच बजे हुई इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुई।

उन्होंने बताया कि कंटेनर ट्रक दहानु जनजातीय परियोजना के तवा आश्रम स्कूल की दीवार से टकराया और परिसर में घुस गया।

अधिकारी ने बताया कि स्कूल में 580 छात्र पढ़ते हैं, लेकिन घटना के समय स्कूल बंद होने से बड़ा हादसा टल गया।

अधिकारी के अनुसार, व्यस्त राजमार्ग पर दुर्घटना से कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ और भारी वाहन को घटनास्थल से हटाने के बाद यातायात बहाल हो गया।

भाषा

यासिर मनीषा

मनीषा

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)