महाराष्ट्र: शराब तस्कर ने उसका पीछा कर रही पुलिस की मोटरसाइकिल को मारी लात, कांस्टेबल की मौत |

महाराष्ट्र: शराब तस्कर ने उसका पीछा कर रही पुलिस की मोटरसाइकिल को मारी लात, कांस्टेबल की मौत

महाराष्ट्र: शराब तस्कर ने उसका पीछा कर रही पुलिस की मोटरसाइकिल को मारी लात, कांस्टेबल की मौत

Edited By :  
Modified Date: March 23, 2025 / 11:32 PM IST
,
Published Date: March 23, 2025 11:32 pm IST

मुंबई, 23 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में रविवार को शराब के एक तस्कर ने पुलिस कांस्टेबल की बाइक पर कथित तौर पर लात मार दी, जिससे हुये हादसे में एक कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि उसका साथी घायल हो गया। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि यह घटना अंदेरा थाने के अंतर्गत चिखली तालुका के शेलगांव अटोल के पास हुई और मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

अधिकारी ने बताया कि कांस्टेबल भागवत गिरी और राम अंधाले गश्त पर थे, तभी उन्हें सूचना मिली कि संजय शिवनकर नाम का एक अनधिकृत विक्रेता शराब की पेटी लेकर शेलगांव अटोल की ओर आ रहा है।

शिवांकर को देखते ही पुलिस के दोनों कर्मियों ने अपने दोपहिया वाहन से उसका पीछा किया और बाइक पर सवार होकर भाग रहे शिवांकर ने उसका पीछा करते समय दोनों कांस्टेबलों की मोटरसाइकिल को कथित रूप से लात मार दी।

अधिकारी ने बताया कि दोपहिया वाहन चला रहे गिरी का उसपर से नियंत्रण खो जाने के कारण मोटरसाइकिल पेड़ से जा टकराई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अंधाले भी घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने शिवांकर को गिरफ्तार कर लिया, जिसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और मोटर वाहन (एमवी) अधिनियम के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

भाषा यासिर रंजन

रंजन

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)