मुंबई, 12 अक्टूबर (भाषा)कांग्रेस ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शनिवार को अमरावती से विधायक सुलभा खोडके को ‘‘पार्टी विरोधी गतिविधियों’’ के लिए छह साल के लिए निलंबित कर दिया।
खोडके उन सात विधायकों में से एक थीं, जिन्होंने इस साल की शुरुआत में विधान परिषद चुनाव के दौरान ‘क्रॉस वोटिंग’ की थी। इसकी वजह से विपक्षी महा विकास आघाडी (एमवीए) के संयुक्त उम्मीदवार पीडब्ल्यूपी नेता जयंत पाटिल की हार हुई थी।
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने यहां जारी एक बयान में कहा कि खोडके के खिलाफ पार्टी के खिलाफ काम करने की कई शिकायतें मिली थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें निलंबित करने का निर्णय पार्टी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला के निर्देश पर लिया गया।
सूत्रों ने बताया कि खोडके के पति राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता एवं उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के करीबी सहयोगी हैं। उन्होंने बताया कि खोडके भी अजित पवार नीत राकांपा में शामिल हो सकती हैं।
भाषा धीरज दिलीप
दिलीप
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
शरद पवार ने सरपंच के परिवार से मुलाकात की; कहा…
55 mins agoखबर महाराष्ट्र विभाग पांच
1 hour agoखबर महाराष्ट्र विभाग चार
1 hour ago