महाराष्ट्र : कोरटकर की गिरफ्तारी को सीएमओ कर्मी से जोड़ने पर कांग्रेस नेता लोंढे पर मुकदमा

महाराष्ट्र : कोरटकर की गिरफ्तारी को सीएमओ कर्मी से जोड़ने पर कांग्रेस नेता लोंढे पर मुकदमा

  •  
  • Publish Date - March 29, 2025 / 08:26 PM IST,
    Updated On - March 29, 2025 / 08:26 PM IST

नागपुर, 29 मार्च (भाषा)महाराष्ट्र कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढे के खिलाफ नागपुर पुलिस ने मानहानि का मामला दर्ज किया है। यह कार्रवाई लोंढे द्वारा पूर्व पत्रकार प्रशांत कोरटकर को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के कार्यालय में काम करने वाले एक व्यक्ति की मौजूदगी में गिरफ्तार करने का दावा किये जाने पर की गई है।

महाराष्ट्र पुलिस ने कोल्हापुर के इतिहासकार इंद्रजीत सावंत को कथित तौर पर धमकी देने तथा छत्रपति शिवाजी महाराज एवं उनके बेटे संभाजी महाराज के विरूद्ध अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर कोरटकर के विरूद्ध मामला दर्ज किया था और उन्हें इस सप्ताह के प्रारंभ में तेलंगाना से गिरफ्तार किया था।

नागपुर के भाजपा पदाधिकारियों के अनुसार, लोंढे ने दावा किया था कि कोरटकर को प्रतीक पडवेकर की मौजूदगी में गिरफ्तार किया गया था, जो मुख्यमंत्री फडणवीस के कार्यालय में कर्मचारी है।

एक अधिकारी ने बताया कि भाजपा विधायक कृष्णा खोपड़े और अन्य की शिकायत पर गणेशपेठ थाने में शुक्रवार को लोंढे के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 356 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया।

बीएनएस की धारा 356 (2) का संबंध उस आरोप से है जिसमें कोई व्यक्ति यह जानते हुए कोई बयान देता है कि उससे संबंधित संबंधित आदमी की बदनामी हो सकती है और उसे नुकसान पहुंच सकता है।

गणेशपेठ थाने के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

भाषा राजकुमार धीरज

धीरज