महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद होगा- नाना पटोले |

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद होगा- नाना पटोले

महाराष्ट्र: मुख्यमंत्री का फैसला चुनाव के बाद होगा- नाना पटोले

Edited By :  
Modified Date: August 15, 2024 / 12:54 AM IST
,
Published Date: August 15, 2024 12:54 am IST

नागपुर, 14 अगस्त (भाषा) कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख नाना पटोले ने बुधवार को कहा कि राज्य में विपक्षी महा विकास आघाडी गठबंधन अपने मुख्यमंत्री के नाम का फैसला विधानसभा चुनाव के बाद करेगा।

पटोले ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि महाराष्ट्र के पहले मुख्यमंत्री यशवंतराव चव्हाण और उनके बाद के मुख्यमंत्रियों के प्रयासों के कारण राज्य समृद्ध हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत महायुति सरकार ने इस समृद्ध राज्य को गुजरात के हाथों ‘‘गिरवी’’ रख दिया है।

उन्होंने कहा, ‘महा विकास आघाडी चुनाव के बाद मिलकर मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला करेगा, इसलिए कांग्रेस अभी इस बारे में बात नहीं करना चाहती।’

महा विकास आघाडी में कांग्रेस के अलावा शिवसेना (यूबीटी) और शरद पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार) शामिल है।

भाषा योगेश अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers