महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और यूट्यूब के सीईओ ने मुंबई में बैठक की

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और यूट्यूब के सीईओ ने मुंबई में बैठक की

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 12:27 AM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 12:27 AM IST

मुंबई, 29 अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और यूट्यूब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नील मोहन के बीच मंगलवार को यहां एक बैठक हुई, जिसमें मुंबई की क्रिएटिव इकॉनमी और आगामी ‘वेव्स समिट’ सहित कई विषयों पर चर्चा हुई।

बैठक में यूट्यूब के विस्तार और इसके शिक्षा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उपयोग को लेकर भी बातचीत हुई।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि मुंबई में ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ क्रिएटिव टेक्नोलॉजी’ (आईआईसीटी) की स्थापना की जा रही है और इसमें यूट्यूब की भागीदारी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के साथ मिलकर यूट्यूब को आईआईसीटी में कार्य करना चाहिए।

फडणवीस ने कहा, ‘यदि शिक्षा क्षेत्र में तकनीकी सहायता के रूप में यूट्यूब का सहयोग मिलता है, तो इसका सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि यूट्यूब दूरस्थ क्षेत्रों में शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य कर सकता है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यदि शैक्षणिक सामग्री को रचनात्मक तरीकों से यूट्यूब पर प्रस्तुत किया जाए, तो छात्र उसे अधिक अच्छे से आत्मसात करेंगे। इससे शिक्षा क्षेत्र में मूलभूत परिवर्तन लाया जा सकता है।’

भाषा राखी सुरेश

सुरेश