ठाणे, 11 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शिवसेना के एक कार्यकर्ता के खिलाफ 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के लिए बिना अनुमति के एक रैली आयोजित करके आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि दीपक म्हात्रे नाम के कार्यकर्ता ने रविवार रात नौ बजे से 10 बजे के बीच भिवंडी ग्रामीण से विधायक शांताराम मोरे के लिए एक रैली आयोजित की थी।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 223 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत एक मामला दर्ज किया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
भाषा जितेंद्र अमित
अमित
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
चंद्रबाबू नायडू लोगों को धोखा देने के लिए कई अवतार…
15 hours agoठाणे में कारोबारी से 85 हजार रुपये की वसूली करने…
18 hours ago