महाराष्ट्र कैबिनेट ने तीन कुनबी उपजातियों को ओबीसी में शामिल करने को मंजूरी दी |

महाराष्ट्र कैबिनेट ने तीन कुनबी उपजातियों को ओबीसी में शामिल करने को मंजूरी दी

महाराष्ट्र कैबिनेट ने तीन कुनबी उपजातियों को ओबीसी में शामिल करने को मंजूरी दी

:   Modified Date:  September 23, 2024 / 10:24 PM IST, Published Date : September 23, 2024/10:24 pm IST

मुंबई, 23 सितंबर (भाषा) महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने सोमवार को कुनबी समुदाय की तीन उपजातियों को अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में शामिल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

नवंबर में संभावित विधानसभा चुनाव से पहले, और आरक्षण को लेकर ओबीसी के साथ-साथ मराठों के भी विरोध प्रदर्शन करने के बीच यह कदम उठाया गया है।

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने राज्य में गाय दुग्ध उत्पादकों के लिए सात रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी जारी रखने का भी फैसला किया।

एक अधिकारी ने बताया कि शिंदे की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 24 फैसले लिए गए।

इनमें, दुग्ध उत्पादकों को 7 रुपये प्रति लीटर की सब्सिडी जारी रखना भी शामिल है। नयी दर एक अक्टूबर से लागू होगी।

भाषा सुभाष माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)