महाराष्ट्र : मामूली कहासुनी के बाद कैब ड्राइवर की घर में चाकू घोंपकर हत्या |

महाराष्ट्र : मामूली कहासुनी के बाद कैब ड्राइवर की घर में चाकू घोंपकर हत्या

महाराष्ट्र : मामूली कहासुनी के बाद कैब ड्राइवर की घर में चाकू घोंपकर हत्या

Edited By :  
Modified Date: December 23, 2024 / 08:39 PM IST
,
Published Date: December 23, 2024 8:39 pm IST

मुंबई, 23 दिसंबर (भाषा) गोवंडी-शिवाजी नगर इलाके में एक कैब ड्राइवर की उसकी पत्नी की मौजूदगी में घर पर दो व्यक्तियों ने कथित तौर पर हत्या कर दी। मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

शिवाजी नगर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि घटना शनिवार देर रात हुई।

अधिकारी ने बताया, ‘‘आरोपी अब्दुल करीम शेख उर्फ ​​दादू और शरीफ अब्बास अली शेख उर्फ ​​पप्पू ने आदिल तालीम खान (38) की उसके घर में घुसकर चाकू घोंपकर हत्या कर दी। खान की पत्नी की मौजूदगी में उसकी हत्या कर दी गई।’’

उन्होंने बताया कि खान और एक आरोपी की मां के बीच झगड़े के बाद यह घटना हुई। झगड़ा तब शुरू हुआ जब खान की कार ने एक आरोपी की मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उन पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत हत्या और अन्य अपराधों के आरोप लगाए गए।

भाषा आशीष सुरेश

सुरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers