मुंबई, 27 अप्रैल (भाषा) मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने ‘निर्मल लाइफस्टाइल’ के 34 घर खरीदारों को पैसे लेने के बाद भी फ्लैट न देकर कथित तौर पर ठगी करने के आरोप में बिल्डर धर्मेश जैन और राजीव जैन को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इन दोनों पर उन खरीदारों को धोखा देने का आरोप है, जिन्होंने तीन परियोजनाओं (ओलंपिया, पैनोरमा और स्पिरिट) में 11 करोड़ रुपये से अधिक के फ्लैट खरीदे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद दोनों को अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें तीन मई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।
उन्होंने बताया कि आरोपी ने कथित तौर पर 2011 में बुकिंग के एवज में यह वादा कर पैसे लिये कि 2017 में फ्लैट सौंप दिए जाएंगे, लेकिन कथित तौर पर खरीदारों को फ्लैट का कब्जा नहीं मिला।
उन्होंने बताया कि शुरुआत में मुलुंड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। बाद में इसे जांच के लिए ईओडब्ल्यू को सौंप दिया गया।
भाषा जितेंद्र सुरेश
सुरेश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
खबर महाराष्ट्र विभाग छह
2 days ago