महाराष्ट्र : इस्पात कारखाने के ‘बॉयलर’ में विस्फोट के कारण घायल एक श्रमिक की मौत |

महाराष्ट्र : इस्पात कारखाने के ‘बॉयलर’ में विस्फोट के कारण घायल एक श्रमिक की मौत

महाराष्ट्र : इस्पात कारखाने के ‘बॉयलर’ में विस्फोट के कारण घायल एक श्रमिक की मौत

:   Modified Date:  August 25, 2024 / 08:14 PM IST, Published Date : August 25, 2024/8:14 pm IST

जालना, 25 अगस्त (भाषा) महाराष्ट्र के जालना शहर में एक इस्पात कारखाने में बॉयलर में विस्फोट होने से घायल हुए 22 श्रमिकों में से एक श्रमिक की रविवार को मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एक घायल श्रमिक की छत्रपति संभाजीनगर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।

जालना के एमआईडीसी इलाके में ‘गज केसरी स्टील फैक्टरी’ में शनिवार दोपहर को विस्फोट हुआ था, जिसकी चपेट में आने से 22 श्रमिक घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को छत्रपति संभाजीनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां रमेश भाटूराम की रविवार सुबह मौत हो गई।

रविवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने कहा कि फैक्टरी प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

भाषा शफीक संतोष

संतोष

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)