Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule's son Sanket's luxury car hits several people

सड़क पर मौत बनकर दौड़ी यहां के बीजेपी अध्यक्ष के बेटे की कार, कई गाड़ियों की मारी टक्कर, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

सड़क पर मौत बनकर दौड़ी यहां के बीजेपी अध्यक्ष के बेटे की कार, Maharashtra BJP chief Chandrashekhar Bawankule's son Sanket's luxury car hits several people

Edited By :  
Modified Date: September 10, 2024 / 07:55 AM IST
,
Published Date: September 9, 2024 10:11 pm IST

नागपुर: महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले के बेटे संकेत की लग्जरी कार ने नागपुर के रामदासपेठ इलाके में कई वाहनों को टक्कर मार दी, जिसके बाद चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। सीताबल्डी थाने के अधिकारी के अनुसार, ऑडी कार ने पहले शिकायतकर्ता जितेंद्र सोनकांबले की कार को रविवार देर रात एक बजे टक्कर मारी और फिर एक मोपेड को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार दो युवक घायल हो गए।

Read More : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ बारिश की चेतावनी, इस जिले में स्कूलों को किया गया बंद, कई नदी-नाले उफान पर 

उन्होंने कहा, “ऑडी कार ने मनकापुर इलाके की ओर जा रहे कुछ और वाहनों को टक्कर मारी। वहां टी-पॉइंट पर वाहन ने एक पोलो कार को टक्कर मार दी। इसके सवारों ने ऑडी कार का पीछा किया और मनकापुर पुल के पास उसे रोक लिया। कार में सवार संकेत बावनकुले सहित तीन लोग भाग गए।” अधिकारी ने कहा, “कार के चालक अर्जुन हावरे और एक अन्य व्यक्ति रोनित चित्तमवार को पोलो कार में सवार लोगों ने रोका। उन्हें तहसील थाने ले जाया गया, जहां से उन्हें आगे की जांच के लिए सीताबल्डी पुलिस को सौंप दिया गया।’

Read More : Rahul Gandhi America Visit : ‘अब डर नहीं लगता…’, राहुल गांधी ने अमेरिका से बीजेपी पर बोला हमला, पीएम मोदी को लेकर कह दी ये बात 

अधिकारी ने बताया कि ऑडी कार में सवार लोग धरमपेठ स्थित एक बीयर बार से लौट रहे थे, तभी यह घटना घटी। हालांकि उन्होंने यह जानकारी नहीं दी कि उनमें से कोई नशे में था या नहीं। सीताबल्डी थाने के अधिकारी ने बताया, “सोनकांबले की शिकायत पर लापरवाही से वाहन चलाने और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया गया है। हावरे और चित्तमवार को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। आगे की जांच जारी है।” महाराष्ट्र भाजपा प्रमुख बावनकुले ने घटना के बारे में पत्रकारों से बात करते हुए स्वीकार किया कि ऑडी कार उनके बेटे संकेत के नाम पर पंजीकृत है।

Read More : James Earl Jones Passes Away: फिल्म इंडस्ट्री को फिर बड़ा झटका, मशहूर अभिनेता का निधन, निभा चुके हैं कई यादगार रोल 

भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, “पुलिस को बिना किसी पक्षपात के दुर्घटना की गहन और निष्पक्ष जांच करनी चाहिए। जो लोग दोषी पाए जाएं, उनके खिलाफ मामला चलाया जाना चाहिए और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जानी चाहिए। मैंने किसी पुलिस अधिकारी से बात नहीं की है। कानून सभी के लिए समान होना चाहिए।”

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers