महाराष्ट्र : नीट मामले को लेकर एटीएस ने दो शिक्षकों से पूछताछ की |

महाराष्ट्र : नीट मामले को लेकर एटीएस ने दो शिक्षकों से पूछताछ की

महाराष्ट्र : नीट मामले को लेकर एटीएस ने दो शिक्षकों से पूछताछ की

:   Modified Date:  June 23, 2024 / 06:39 PM IST, Published Date : June 23, 2024/6:39 pm IST

मुंबई, 23 जून (भाषा) महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक (नीट-यूजी), 2024 में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में लातूर जिले में एक निजी कोचिंग सेंटर चलाने वाले दो शिक्षकों से पूछताछ की। एटीएस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि एटीएस की नांदेड़ इकाई ने शनिवार रात दोनों को हिरासत में लिया और कुछ घंटों तक पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया। अधिकारी ने बताया कि इनमें से एक शिक्षक लातूर जिले के एक सरकारी स्कूल में काम करता है।

अधिकारी ने कहा कि यदि आवश्यकता हुई तो एटीएस द्वारा इन शिक्षकों को पुनः बुलाया जाएगा।

एटीएस की यह कार्रवाई केंद्र सरकार द्वारा मेडिकल प्रवेश परीक्षा में कथित अनियमितताओं की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद हुई है।

इस बीच, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए पांच मई को आयोजित नीट-यूजी में कथित अनियमितताओं के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है।

भाषा

रवि कांत नेत्रपाल

नेत्रपाल

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)