महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : फडणवीस और शरद पवार की रैली में बारिश |

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : फडणवीस और शरद पवार की रैली में बारिश

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : फडणवीस और शरद पवार की रैली में बारिश

:   Modified Date:  November 15, 2024 / 10:09 PM IST, Published Date : November 15, 2024/10:09 pm IST

पुणे, 15 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के सुप्रीमो शरद पवार ने शुक्रवार को चुनावी रैलियों को संबोधित किया, जहां बेमौसम बारिश हुई।

फडणवीस ने सांगली में जबकि पवार ने कोल्हापुर में चुनावी रैली को संबोधित किया।

फडणवीस ने पश्चिमी महाराष्ट्र के सांगली में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब बारिश होती है तो जीत सुनिश्चित हो जाती है। फडणवीस ने यह टिप्पणी पवार की 2019 के विधानसभा चुनावों के दौरान सतारा में की गयी टिप्पणी के संदर्भ में की।

पिछले वर्ष 18 अक्टूबर को घटित इस प्रकरण के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे और विपक्ष के दिग्गज नेता पवार को उन लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के लिए प्रशंसा मिली थी, जो उन्हें सुनने के लिए भारी बारिश के बावजूद वहां आए थे।

उस समय अविभाजित राकांपा ने यह सीट जीत ली थी।

फडणवीस शुक्रवार को जब भाजपा के शिराला विधानसभा सीट के उम्मीदवार सत्यजीत देशमुख के लिए अपना भाषण शुरू करने वाले थे, तभी बारिश होने लगी।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘अब सत्यजीत दादा की जीत पक्की है। यह पक्का है क्योंकि मैं बारिश में रैली कर रहा हूं।’’

पवार कोल्हापुर के इचलकरंजी में एक रैली को संबोधित कर रहे थे तभी बारिश शुरू हो गई।

पवार ने कहा, ‘‘महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान जब मैं रैली में बोलना शुरू करता हूं तो बारिश शुरू हो जाती है। उसके बाद चुनाव के नतीजे सकारात्मक रहते हैं।’’

भाषा रवि कांत रवि कांत पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)